बांका, जनवरी 10 -- बांका, निज संवाददाता। समाहरणालय सभागार में पारा विधिक स्वयंसेवकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) की सेविकाओं के साथ संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य, प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा, प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राजेश कुमार सिंह और सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभूषण आर्य ने कहा कि बाल विवाह आज भी समाज की ऐसी कुरीति है, जिसकी जड़ें गहराई तक फै...