चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा,संवाददाता। बाल-विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टेकासाई में शुक्रवार को शपथ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या लालिमा होरो के विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार पासवान, कविता गागराई व राजा राय के द्वारा संयुक्त रुप से बाल विवाह मुक्त भारत के तहत उपस्थित बच्चों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि एनएफएचएस - 5 सर्वे के अनुसार राज्य में बाल विवाह का प्रतिशत अभी भी 32 प्रतिशत से अधिक है। राज्य के अधिकांश जिले राष्ट्रीय औसत के ऊपर है। जो अत्यंत चिंता का विषय है। देश बाल-विवाह मुक्त हो सके इसके लिए भारत सरकार द्वारा बाल-विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत विद्यालय में गतिविधियां आयोजित की जा रही है। बच्चों को ब...