सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के बैनर तले बाल विवाह मुक्त भारत व बाल अधिकार के विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जिले के दरौंदा प्रखंड के दक्ष नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को किया गया। इस दौरान सभी परीक्षार्थियों व शिक्षकों का आहृान किया गया कि बाल विवाह मुक्त भारत इस अभियान को सफल बनाने के लिए कम से कम पांच लोगों को जागरूक करें। सभी को इस संदर्भ में शपथ भी दिलाई गई। मौके पर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह, बीडीओ सिंपी कुमारी, श्रम प्रवर्तनं पदाधिकारी सौरभ सुमन व सीडीसी के सदस्य प्रिया भारद्वाज व अजय कुमार ने बच्चों के बाल अधिकार व संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए सरकार के बहुमूल्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसकेएसएसएसएस के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर ने शिक्...