लखीसराय, दिसम्बर 24 -- कजरा, एक संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तम, कजरा में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गान से की गई, वहीं छात्राओं के द्वारा बनाई गई हस्त पेंटिंग भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह पर आधारित अत्यंत मार्मिक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक शांतनु कुमार ने किया। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़कियों की विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं...