कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित 100 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त, कोडरमा के मार्गदर्शन में जिला समाज कल्याण शाखा एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन एसोसिएशन फॉर वोलेंट्री एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में जिलेभर में बाल विवाह के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बाल विवाह के विरुद्ध संचालित जागरूकता रथ आज जयनगर प्रखंड पहुँचा। रथ के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों, चौक-चौराहों, विद्यालयों तथा धार्मिक स्थलों पर आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। अभियान के दौरान बच्चों के अधिकारों, बाल विवाह निषेध एवं बाल संरक्षण से जुड़े प्रमुख ...