औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- मदनपुर प्रखंड के एरकी कला पंचायत में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एरकी कला उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीयकृत अनुग्रह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर और अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बाल विवाह के नुकसान तथा अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मकसद बाल विवाह को पूरी तरह समाप्त करना है। अभियान के दौरान स्कूलों, धार्मिक स्थलों, विवाह संबंधी सेवाएं देने वाले पेशेवरों, पंचायतों और नगरपालिका वार्डों में विशेष रूप से जागरूकता बढ़ाई जाएगी। बताया गया कि पिछले एक वर्ष में तीन सौ बाल विवाह रोके गए हैं, जो समाज में बढ़ती जागरूकता का संकेत है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह रोकने के लिए हरसंभव प्रयास...