औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत रफीगंज प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में दीप ज्योति कल्याण संस्थान की ओर से किशोरियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने की। इस अवसर पर किशोरियों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव, कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इससे किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा समग्र विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य सेवाओं, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और शोषण की स्थिति में सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस दौरान 50 किशोरियों के बीच बैग का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में आईसी...