चतरा, मई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो बच्चों के जीवन को प्रभावित कर उनके भविष्य को अंधकारमय बना देता है। इस सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन के लिए चतरा जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में 29 मई को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल चतरा में जिला बाल संरक्षण इकाई, चतरा के तत्वावधान में जिले के सभी बाल विवाह निषेध पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत पदाधिकारियों की भूमिका, अधिकार एवं जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुमारी, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा मो. ज़हूर आलम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू, एवं प्रशिक्षक अभय अवस्थी श...