एटा, नवम्बर 27 -- बाल विवाह प्रथा को जड़ से उखाड़कर फेंकने के उद्देश्य से भारत सरकार की 100 दिन की विशेष कार्ययोजना बनी है जिसे लेकर गैरसरकारी संगठन ऐक्सीलेंट सिविल एकेडमी ईकैट संगठन ने गुरुवार को जेएलएन डिग्री कॉलेज में हुए कायक्रम में जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। अपर जिला जज कमालुउददीन ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक बुराई है और इसे समाज में जागरूकता फैलाकर ही खत्म किया जा सकता है। इस तरह के कार्यक्रत होते रहने चाहिए। जिससे बाल-विवाह रोके जा सके। बताया कि बाल विवाद करना अपराध की श्रेणी में भी आता है। उन्होने कई हेल्पलाइन, कानून के बारे में भी बच्चों को बताया। संगठन के चेयरमैन विवेक सिंह ने बताया कि 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान जिसे बाल विवाह मुक्त भारत के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पूरे देश में शुरू किया गया है। संस्...