गिरडीह, जुलाई 12 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने, बच्चों को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक, यौन शोषण से बचाव हेतु शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रत्येक पंचायतों में विवाह रजिस्टर एवं प्रवासन रजिस्टर संधारण का निर्देश सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया गया। कार्यशाला में जिला एभीए प्रतिनिधि डिस्ट्रिक समन्वयक अमित कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ एल एन तिवारी ने किया। अमित कुमार ने कहा कि सभी मुखिया इस बात पर पूरा ध्यान आकृष्ट करें कि अभिभावकों को समझा बुझाकर बाल बिवाह से बचाए। ये एक सामाजिक दोष है। जिस पर सामाजिक एवं शैक्षिक पहल की जरूरत है। बैठक में तमाम पंचायतो के मुखिया व सचिव शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...