गिरडीह, अगस्त 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने के लिए मुखिया व पंचायत सेवक को इस कुप्रथा पर अनिवार्य रूप से रोक लगाने संबंधित जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने किया। कार्यशाला में एसोसिएशन के अमित कुमार, अजय पाठक, छोटेलाल पांडेय, सिमोन मुर्मू के द्वारा मुखिया व पंचायत सेवक को बाल विवाह को पूरी तरह से समाप्त करने की जानकारी दी गयी। बताया गया कि गांवों में बाल विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए पंचायत भवन में विवाह एवं प्रवास रजिस्टर (माइग्रेशन एवं मैरेज रजिस्ट्रेशन) को रख रखाव की जरूरत है। पंचायत सेवक को बाल विवाह निषेध पदाधिकारी बनाया गया है। जिससे इस कुप्रथा पर रोक लगाई जा सकेगी। मौके पर बाबूमनी सिंह, अयोध्या...