लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम, विकासार्थ ट्रस्ट एवं जिला विधिक प्राधिकार तीनों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उच्च विद्यालय कैंदी में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता स्कूल प्रधान शत्रुघ्न रजक ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन शत्रुघ्न रजक, सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, विकासार्थ ट्रस्ट के सचिव सुनीता कुमारी, कला शिक्षक रणवीर कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी एवं अधिकार मित्र प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन कर रहे रणवीर कुमार ने सभी अतिथि का परिचय कराया। सखी वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमा...