पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय पार्षद टोला मजगावा कसबा में बाल विवाह मुक्ति दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय सम्मानप्राप्त प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक और पोस्टर के माध्यम से समाज को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी ली। इस पहल का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के बारे में लोगों को जागरूक करना और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। ज्योति कुमारी के निर्देशन में बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया। मौके पर कहा गया कि बाल विवाह एक गंभीर समस्या है जो न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करती है, बल्कि समाज के विकास में भी बा...