लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान एवं जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रन द्वारा बाल विवाह को समाप्त करने के लिए वैश्विक अंतर-धार्मिक प्रतिज्ञा सप्ताहांत का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने एक साथ आकर बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और अपने-अपने समाज के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। तिसिया अंबा टोली, संत स्टीफन बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के पादरी सतीश रुंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रभु यीशु ने बच्चों को अपनी सेवा के केंद्र में रखा और हमें यह याद दिलाया कि जो कोई उनके नाम पर एक बच्चे का स्वागत करता है, वह वास्तव में स्वयं यीशु का स्वागत करता है। बाल विवाह मासूमियत को पीड़ा में बदलकर इस शिक्षा का खंडन करता है। हमें कमजोर और असहाय बच्चों के साथ खड़े होने और उ...