पीलीभीत, मई 16 -- मझगवां गांव में नाबालिग की शादी कराने के मामले में दूल्हा, दुल्हन के माता-पिता, शादी कराने वाले पंडित समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तीन अप्रैल को नाबालिग की शादी हुई थी। शिकायत के बाद 8 अप्रैल को बाल संरक्षण विभाग की टीम पुलिस के साथ मझगवां गांव पहुंची थी। जिस पर नाबालिग लड़की की शादी की बात सामने आई, वो टीम को मौके पर ही नहीं मिली। न ही उसकी उम्र के वैध दस्तावेज परिजन दिखा पाए थे। जिसके बाद टीम ने परिजनों को नोटिस देते हुए लड़की के शैक्षणिक अभिलेखों सहित तलब किया था। शादी के चार दिन बाद ही लड़की कहीं जाए और परिजनों को न पता हो इस बात पर टीम का शक गहरा गया। इंस्टाग्राम पर लड़के ने शादी के फोटो भी अपलोड किए थे। नोटिस के बाद करीब एक माह की जांच प्रक्रिया के बाद लड़की की उम्र 16 साल पाई गई। बालिका वधू के ...