देवघर, नवम्बर 28 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर देवघर से गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम और जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता रथ व जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही डीसी ने अभियान की शुरुआत में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर सभी को शपथ दिलायी एवं जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर डीसी ने कहा कि बाल विवाह को जिला से पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में हम सभी को सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा की बाल विवाह केवल एक समस्या नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी कई कुप्रथाएं मिलकर एक विकट समस्या बनाते हैं। जिसका निवारण आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है। जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्...