मधुबनी, नवम्बर 27 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में बाल विवाह उन्मूलन को लेकर शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को डीएम की ओर से बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित शपथ दिलाई गई। डीएम आनंद शर्मा ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, जो गैर कानूनी भी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से भी रोकती है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना देने वाले एवं इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा। बतादें कि 27 नवम्बर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज बाल विव...