शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर। अक्षय तृतीया को होने वाले बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिश्चियन गर्ल्स हाईस्कूल में छात्रों को जागरूक किया गया। विभाग से अमृता दीक्षित डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर द्वारा बताया गया कि, किसी लड़की या लड़के की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाना बाल विवाह कहलाता है। बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है। बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संस्कारों पर गलत प्रभाव डालता है। बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता पैदा करना, बालिकाओं को शिक्षित करना, और सामाजिक-आर्थिक सुधार करना महत्वपूर्ण है। साथ ही महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। जो बालिकाएं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना पात...