उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। बाल विवाह सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि बच्चों के बचपन, शिक्षा व सपनों की हत्या है। इसी अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। शासन के निर्देश पर जनपद में 100 दिनों तक बाल विवाह मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया जाएगा। जपनद में चार दिसंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' के तहत जन-जागरूकता का विशेष दौर शुरू किया गया है। राज्य सरकार की इस राष्ट्रीय स्तर की पहल के मद्देनजर महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय को पत्र भेजकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रोबशन अधिकारी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सिर्फ कानून का प्रचार नहीं, बल्कि मानस...