पाकुड़, मई 9 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बाल विवाह के रोकथाम हेतु ग्राम पंचायतों में होने वाले सभी विवाह कार्यक्रम एवं प्रवासी मजदूरों से संबधित सम्पूर्ण विवरणी संधारित करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिया कि गांव के बुजुर्ग, बुद्धिजीवी लोगों के सहयोग से बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...