अररिया, मई 6 -- भरगामा, ए सं। भरगामा थाना परिसर में बाल विवाह के खिलाफ जनसंवाद, प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान चलाया गया। थाना स्तरीय बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,डीएलएसए, जिला पुलिस अररिया, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन तथा जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बैठक में आमजन व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की। जबकि मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य था बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई पर रोक लगाने के लिए सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह न केवल एक कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलता है। कार्यक्रम में एसआई रूपा कुमारी, एसआई रौशन कुमार, एएसआई विभाष सिंह, पूर्व ...