गिरडीह, जनवरी 30 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों के धर्मगुरुओं के साथ बाल विवाह रोकथाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक और गांडेय अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ मो हुसैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके की । गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि सभी धर्मगुरु बाल विवाह पर विशेष ध्यान दें। समाज में बाल - विवाह पूर्णतः बंद होना चाहिए। प्रमुख ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करने के लिए धर्मगुरुओं की कार्यशाला अत्यंत आवश्यक है। गांडेय अंचलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन एवं उपायुक्त गिरिडीह के मार्गदर्शन में जिले भर में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता रथ, ग्राम सभा, शपथ समारोह, विभिन्न धर्मगुरुओं के ...