सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार और महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसएस प्लस टू विदयालय में बाल विवाह निषेध अधिनियम,किशोर न्याय अधिनियम और पॉक्सो एक्ट के संदर्भ में कई जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी दीपांकर चौधरी, सुभाष बाड़ा, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आशा मैक्सिमा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अतिथियों ने बाल विवाह निषेध अधिनियम,पॉक्सो एक्ट,किशोर न्याय अधिनियम आदि के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि बाल विवाह निषेध अधिनियम,पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम भारत में बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए महत्वपूर्ण कानून हैं। बाल विवाह नि...