कोडरमा, अप्रैल 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। 45 झारखंड बटालियन के तत्वाधान में आयोजित झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 720 एनसीसी कैडेटों के 10 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर के दौरान शुक्रवार को आयोजित विधिक जागरूकता शिविर सह मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आज बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार व अनुशासन देना, देश की जरूरत है । शिक्षा के साथ संस्कार व अनुशासन से ही समाज व राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। आप सभी लक्ष्य निर्धारित करें, फिर उस दिशा में कड़ी मेहनत कर उसे पाने का प्रयास करें। श्री ओझा ने कहा कि परीक्षा बहुत जरूरी है जो आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। आप सभी को ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़ाने की जरूरत है । सभी लड़के व लड़किय...