बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर लगाएं रोक बाल विवाह पर रोकथाम के लिए चलेगा सौ दिवसीय अभियान विभिन्न कार्यालयों में पदाधिकारी व कर्मियों को दिलायी गयी शपथ फोटो 27मनोज 01- शेखपुरा कलेक्ट्रेट में गुरुवार को अधिकारियों को शपथ दिलाते डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाल विवाह पर रोकथाम लगाने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान पूरे सौ दिनों तक चलेगा। इसके तहत गुरुवार को सरकारी कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह किया गया, जिसमें जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। डीएम ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से समाप्त करने की...