कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उपायुक्त ऋतुराज के मार्गदर्शन में सोमवार को उपायुक्त ऋतुराज एवं अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों, सामाजिक प्रभावों एवं इससे जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी देगा। इस अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के उत्थान, श...