औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर जिले में सौ दिनों का गहन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली से संबंधित जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्रवाई से संबंधित बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में बाल विवाह मुक्त भारत कैंपेन शुरू किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने श्रृखंलाबद्ध विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा कार्य योजना तैयार की है जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम सभाओं और अन्य सार्वजनिक स्थानों, सामुदायिक स्थलों पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पारा विधिक स्वयं सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए अलग सत्र आयोजित किया जाएगा। पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्र...