किशनगंज, दिसम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर की अध्यक्षता में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के अनुपालन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत उक्त कार्यकम आयोजित किया गया। जागरूकता अभियान में पैनल अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के कर्मी,पारा विधिक स्वंय सेवक एवं आम नागरिक इ शामिल हुए। जागरूकता रैली के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता का उद्देश्य बाल विवाह के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके दुष्प्रभावों के बा...