दुमका, सितम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। ग्राम ज्योति एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के अन्तर्गत दुमका के मंदिर,मस्जिद एवं चर्च के धर्मगुरुओं से मिलकर जिला के किसी भी धर्म स्थलो पर बाल विवाह न करने की अपील की गई। यह बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओ ने विडियो के माध्यम से अपने अनुयायी को संदेश दिया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। 18 वर्ष से कम लड़की एवं 21 वर्ष से कम लड़का का शादी नहीं करना है। धर्मगुरु से साथ शपथ दिलाई गई,यह अभियान 12-14 सितंबर 2025 तक धर्मगुरु के साथ जनता को संदेश देना एवं अपने देश के साथ साथ विश्व के धर्म गुरुओं को भी एक साथ लाने और पूरे विश्व से बाल विवाह मुक्त करने का संदेश देना हैं। ग्राम ज्योति के कार्यक्रम निदर्शक आभा ने कहा सरकार, संस्थाओं और हमारे सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के संयुक्त प्...