लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा पेशरार प्रखंड के सभागार में शनिवार को मिशन वात्सल्य के तत्वावधान में बाल विवाह रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मगुरु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की ने कहा कि बाल विवाह आज भी हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है, जो न केवल बच्चों के अधिकारों का हनन करता है, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। झारखंड प्रदेश के लगभग हर जिले में बाल विवाह के मामले सामने आते रहते हैं और इसे रोकने के लिए सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाना आवश्यक है। अंचल अधिकारी पवन कुमार ने ने प्रतिभागियों...