पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में बाल विवाह के खिलाफ शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करने अपने परिवार पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह ना हो, यदि ऐसा होता हो तो इसकी सूचना अपने पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दें। कहा कि यह एक कुप्रथा है जिसे रोकना सामूहिक प्रयास से ही संभव है, यह सभी की जिम्मेवारी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाता रहा है। अपील किया कि कहीं से बाल विवाह की जानकारी मिले तो प्राधिकार क...