गिरडीह, अप्रैल 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिध। बनवासी विकास आश्रम की तरफ से बाल विवाह को रोकने और बाल अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान चलाया गया। देश भर में बाल अधिकारों के लिए काम रही जेआरसी के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम की आरे से यह निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीया के मौके पर ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी मंदिर में बाल विवाह न होने पाए। मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर संगठन के सचिव सुरेश शक्ति ने बताया कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी के बिना नहीं हो सकता इसलिए उनलोगों से भी संगठन गुजारिश करता है कि वे इस तरह की शादियों को न करवाएं और समाज में अपनी अच्छी भूमिका का परिचय दें। बताया गया कि इस तरह के बाल विवाह रोकने के लिए सरकारों ने कई कानून बनाए हैं और जागरूकता के लिए भी विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। उसी कड़ी म...