हमीरपुर, नवम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। मुख्यालय पर साई ज्योति संस्था द्वारा जस्ट राईट फॉर चिल्ड्रेन के आहवान सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को धर्म गुरुओं एवं ग्राम स्तरीय स्वयं सेवियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न संप्रदायों से आए धर्म गुरुओं ने जिले से बाल विवाह के खात्मे को कमर कसी। साई ज्योति के जिला समन्वयक कैलाश गौतम ने कहा कि हमारी संस्था हमीरपुर जिले को साल भर के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम करेगा। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान जिसे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर पूरे देश में शुरू किया गया है। अभियान ने इसके लिए एक लक्षित रणनीति तय की है। इसमें स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों, ...