चतरा, नवम्बर 29 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि । प्रखंड के विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालयों में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर प्रत्येक शनिवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विद्यालयों में बच्चों को बाल विवाह के रोकथाम को लेकर शपथ भी दिलाई जा रही है। बच्चों को अपने-अपने आस पड़ोस में बाल विवाह होने पर पंचायत व सरकार को सूचना देने, शिक्षा व सुरक्षा को लेकर आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया जा रहा है। विद्यालय के बच्चे भी बाल विवाह के रोकथाम को लेकर अभिभावकों को जागरूक करने एवं इसका प्रचार प्रसार घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं। बच्चों में इस तरह के जागरूकता से अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...