शामली, मई 1 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड हेल्पलाइन के संरक्षण अधिकारी व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पारूल चौधरी व अजरा खान द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद में बाल विवाह की रोकथाम के लिए कस्तूबा गांधी स्कूल बनत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अजरा खान द्वारा बताया गया कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक समस्या है। जिसमें कम उम्र के बच्चों की शादी कर दी जाती है। यह समस्या विशेष रूप से विकासशील देशों में पाई जाती है। जहां लडकियों को अक्सर कम उम्र में शादी के लिए मजबूर किया जाता है। बाल विवाह के नुकसान भी है। वह बालक बालिकाएं शिक्षा से वंचित हो जाती है। स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो जाती है। मानसिक और भावनात्मक तनाव रहता है। अधिकारों का हनन होता है। भवष्यि की संभावनाओं का न...