फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- नव भारतीय नारी विकास समिति द्वारा जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से चलाए जा रहे 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने बाल विवाह के सामाजिक, मानसिक और कानूनी दुष्परिणामों पर चर्चा की। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर डॉ. जफर आलम ने बाल श्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कम उम्र में काम करने को मजबूर बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, जिससे उनके सपने अधूरे रह जाते हैं और उनका संपूर्ण विकास रुक जाता है। उन्होंने समाज से अपील की कि बच्चों को शिक्षा और सुरक्षित वातावरण देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। संचालन मुख्तार आलम ने किया। उन्होंने बाल विवाह से होने वाले नुकसानों पर जोर देते हुए कहा कि बाल विवाह से बच्चों के सपने टूट जाते हैं, शिक्षा छूट ज...