हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- भीमताल। बाल विकास परियोजना की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणाम को प्रभावी ढंग से उठाया। आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली और बाल विवाह रोकने की सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीतिका, इंदु, वरीयता जंतवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...