हाजीपुर, नवम्बर 10 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। जिले में लग्न मुहूर्त की शहनाइयों के साथ ही शादी ब्याह का दौर शुरू हो चुका है। इस अवसर पर बाल विवाह को पूरी तरह से रोकथाम के उद्देश्य से जन समुदाय के बीच जागरूकता अभियान तेज किया गया है। स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन परियोजना के सहयोग से जिले के वसंता जहानाबाद महादलित टोले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत संकल्प सभा सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेन्द्र पासवान व संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह परियोजना निदेशक डॉ.सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत शादी के लिए लड़कों की न्यूनतम आयु 21 व...