सीतामढ़ी, नवम्बर 29 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में बाल विवाह उन्मूलन के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम रिची पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों से बाल विवाह को रोकने तथा बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। डीएम ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति और कानूनी अपराध है। जो बालिकाओं के शैक्षिक, शारीरिक और मानसिक विकास में बाधक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका के बाल विवाह को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह रोकने के लिए समय-समय पर पंचायत और सरकारी तंत्र को सूचना देंगे। बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूकता बढ़ाएंगे और...