गिरडीह, नवम्बर 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ दिगम्बर जैन मध्य विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से बाल विवाह को रोकने हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरूवार को बाल विवाह के खिलाफ विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा तभी बाल विवाह मुक्त भारत सरकार का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गत वर्ष 27 नवंबर 2024 को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य बाल विवाह की दर को कम करना और युवा बालिकाओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार सिन्हा, नेम कुमार जैन, अंकि...