पीलीभीत, दिसम्बर 5 -- पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में शहर के गुरु हरगोविंद माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत राष्ट्रीय अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। जिला मिशन कोआर्डीनेटर सुवर्णा पांडेय ने बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के प्रति शून्य सहनशीलता का वातावरण तैयार करना है। बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, जो बालिकाओं को उनकी शिक्षा एवं बचपन से वंचित रखना है। इसलिए इसे रोकने का सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। जेंडर विशेषज्ञ अजीत सिंह ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के लिए टोल फ्री नंबरा 1098 के बारे में जानकारी दी। बच्चों के लिए चलाई जा रही महिला क...