बेगुसराय, नवम्बर 21 -- भगवानपुर। सभी स्कूलों में 27 नवंबर 2025 को चेतना सत्र में 'बाल विवाह मुक्त भारत' बनाने के लिए सामूहिक प्रतिज्ञा कराई जाएगी। विद्यार्थी और शिक्षक बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने का सामूहिक संकल्प लेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 27 नवंबर को बाल विवाह के खिलाफ जनजागरुकता के लिए प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाना है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाना और कानून की जानकारी देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...