भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। टाउन हॉल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने उपस्थित पदाधिकारी, कलाकारों और दर्शकों को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि यह कानून का सीधा उल्लंघन भी है। उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी भी बालिका का बाल विवाह न हो। उन्होंने यह भी शपथ ली कि बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना वे पंचायत और सरकार को देंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सभी बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करना और बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...