अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जन विकास संस्थान द्वारा जस्ट राइट फार चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विवाह रोक थाम के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयाोजन सेंट जोसेफ स्कूल जाफरगंज अकबरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमीन सुरजूपुर भियांव, गांधी ग्रामोद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिंडोरिया भियंाव, राम बली ग्रामोद्योग बालिका इंटर कालेज नहरपुर भियांव में किया गया। इस रैली में अध्यापकगण व एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक राजमणि ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। इसे समाप्त करने में स्कूल के शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। संस्थान के प्राजेक्ट मैनेजर अवधेश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक अम्बेडकरनगर जनपद को बाल ...