किशनगंज, अप्रैल 29 -- किशनगंज, संवाददाता। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के तत्वावधान में जन निर्माण केंद्र के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ धर्म गुरु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। जन निर्माण केंद्र के सचिव राकेश कुमार सिंह ने कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के बीच 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रशासन के द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर चिह्नित मंदिरों पर बाल विवाह नहीं हो इसके लिए विशेष सुरक्षाकर्मी को रखा जायेगा। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रेसवार्ता में बताया गया कि कोई भी बाल...