बांका, मई 1 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को कटोरिया में बाल विवाह के खिलाफ एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएम के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और बाल संरक्षण इकाइयों द्वारा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों, विवाह मंडपों, मैरेज हॉलों, धर्मशालाओं पर विशेष निगरानी रखी गई। प्रशासन को आशंका थी कि परंपरागत रूप से विवाह के लिए शुभ माने जाने वाले अक्षय तृतीया पर बाल विवाह कराने के प्रयास हो सकते हैं। इधर, कटोरिया की मुक्ति निकेतन संस्था और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के कई मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों में जाकर धार्मिक गुरुओं एवं विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई और समाज में इसके दुष्परिणामों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं दूस...