गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला, संवाददाता । बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को फुलवार टोली स्थित जीईएल चर्च परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। मौके पर धर्मगुरुओं ने एकमत होकर कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। लड़कों की न्यूनतम 21 वर्ष व लड़कियों की 18 वर्ष पूरी होने से पूर्व विवाह नहीं होना चाहिए। अगर कहीं भी बाल विवाह की सूचना मिले, तो समाज के सभी लोगों को मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए और बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में फादर विनोद वर्मा, सिद्ध एक्का, उर्मिला तारामणि, पूनम बा, सुचिता विराज कुजूर, प्रदीप कुमार तिग्गा, महेश छोटेलाल, निर्मल, सूरज गोस्वामी, कमला कुमारी (एलजीएसएस), काउंसलर जयासेन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्...