रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- किच्छा, संवाददाता। इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया को अनुरोध पत्र देकर जिले में बाल विवाह के खिलाफ संघन और व्यापक अभियान चलाने में सहयोग मांगा है। सोमवार को संस्था निदेशक डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव बताया कि केंद्र सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का लगभग एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। जिले में अब भी बाल विवाह की समस्या मौजूद है। इसको देखते हुए 21 अक्तूबर से 26 जनवरी तक जिले में बाल विवाह के खिलाफ अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग मांगा गया है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता के पीछे सबसे बड़ा मूल कारण कानून का सख्ती से अमल है। इसी का परिणाम है कि लोगों की सोच में बदलाव आया है। अनुरोध पत्र में बाल विवाह संपन्न कराने वाले पंडित, मौलवी और पादरी के साथ सेवाएं देने वाले बैंडवाले, मैरिज हॉल ...