कोडरमा, अक्टूबर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, जयनगर में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बनवासी विकास आश्रम की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दीपावली से 26 जनवरी तक जिले में बाल विवाह के खिलाफ सघन जनजागरूकता अभियान चलाने में सहयोग की मांग की गई। संस्था के निदेशक सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की सफलता केवल कानून के सख्त पालन और समाज की जागरूकता से ही संभव है। उन्होंने बताया कि जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन नेटवर्क के सहयोग से अब तक देशभर में करीब चार लाख बाल विवाह रोके जा चुके हैं। सुरेश कुमार शक्ति ने कहा कि बाल विवाह मुक्त कोडरमा का सपना जल्द ही साकार होगा और दीपावली से 26 जनवरी तक चलने वाला यह अ...