मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाने को अधिकारी भी गांव-गांव तक जाएंगे। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने की। अधिकारियों, कर्मियों, समाजसेवियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया। डीडीसी ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के प्रयास की शपथ दिलाई। बाल विवाह कानूनन अपराध, सबको हो जानकारी डीडीसी ने कहा कि बाल विवाह रोकना केवल कानून का पालन करना नहीं है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले और लड़के की शादी 21 वर्ष से पहले कराना कानूनन अपराध है। राज्य सरकार ने समाज सुधार अभियान के तहत बाल विवाह उन्मूलन और दहे...